‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पुलिस कप्तान पद्म विलोचन के निर्देश पर, ‘मेरा थाना मेरा वन’ अभियान के तहत प्रत्येक थाना और चौकी परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में, आज पिटोल पुलिस चौकी परिसर में हरियाली महोत्सव मनाया गया, जहाँ बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए।

पौधारोपण कार्यक्रम में चौकी प्रभारी अशोक बघेल और समस्त स्टाफ के साथ झाबुआ से आए अतिथि उपनिरीक्षक दिलीप रावत भी मौजूद थे। इनके अलावा, पिटोल के गणमान्य नागरिक जैसे पिटोल सरपंच प्रतिनिधि मकना गुंडिया, भीम फलिया सरपंच बलवंत मेड़ा, पिटोल के पर्यावरण प्रेमी डॉ. जगदीश खतेड़िया (जो पिछले 12 वर्षों से पिटोल क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का प्रयास कर रहे हैं), भाजपा नेता सुमेर सिंह बबेरिया, पिटोल के पूर्व सरपंच और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काना गुंडिया, पिटोल उप सरपंच किशन नागर और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए। पौधारोपण के बाद, पुलिस चौकी प्रभारी की तरफ से सभी स्कूली बच्चों और उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार कराया गया।

नए कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसुनवाई

पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही, ‘नया भारत, नया विधान’ की भावना के तहत चौकी परिसर में एक जनसुनवाई का भी आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई भारतीय न्याय संहिता (पहले IPC), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पहले CrPC) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (पहले भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872) के 1 जुलाई 2024 को लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की गई।

जनसुनवाई में पिटोल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान आपसी झगड़ों और लोगों की छोटी-मोटी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली। इस पहल से पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में मदद मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.