जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत

0

फिरोज खान, चंद्रशेखर आजाद नगर

जनपद पंचायत के एसडीओ रामलाल परमार का तबादला रतलाम हो जाने के चलते आज जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत सीईओ एसडीओ इन्दरसिंह पटेल सहित स्टाफ के सभी कर्मचारियों ने स्वागत कर भावभीनी विदाई  दी।

जनपद पंचायत व आरईएस विभाग में ढाई सालों से काम कर रहे रामलाल परमार का स्थानांतरण रतलाम हो जाने पर परमार ने कहा की हम सभी जनपत के स्टाफ ने कंधा से कंधा मिलाकर काम किया और आज जिले में हम सभी योजनाओं में दुसरे नम्बर पर रहे है । सभी  ने टीम भावना से काम किया है जो उसका परिणाम है । ऐसा काम आगे भी जारी रखने कि बात कही । मेरा सभी ने सम्मान किया में सभी का आभारी रहूंगा इस अवसर पर जनपद सीईओ इन्दरसिंह पटेल ने कहा रामलाल परमार ने मेरे साथ जोबट , कट्ठीवाड़ा और भाबरा मे काम किया है परन्तु ज्यादा समय साथ में काम करने का मौका नहीं मिला जहां भी रहे हम कम समय ही रहे हम दोनों का नेचर भी एक समान था। साथ ही सीईओ पटेल ने परमार के उज्वल भविष्य की कामना कि साथ ही जनपत पंचायत के समस्त स्टाफ ने पुष्प माला से स्वागत किया साथ ही जनपत सीईओं ने शाल श्रीफल से सम्मान किया । 

सीईओ इन्दरसिंह पटेल, कैलाश डावर , प्रदीप अर्नोल्ड , नरसिग नितीन पटिदार , धर्मेन्द्र चौहान , संजन चौहान, अमीत रावत ने अपने उद्बोधन में उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की जहां भी रहे वहां अच्छा काम कर  अपना भविष्य उज्जवल करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.