अंतरवेलिया। ग्राम पंचायत कल्लीपुरा के पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे पुलिस चौकी अंतरवेलिया से हेडसाहब जांगोड़, नारायण, दिनेश, कल्लीपुरा सरपंच गुला खराड़ी अंतरवेलिया सरपंच अर्चना भूरिया तड़वी धर्मा भूरिया जोगड़ा डामोर पारु डामोर मण्डल उपाध्यक्ष मनसू मकवाना अंतरवेलिया ठाकुर साहब, टिकुलाल राठौर, धीरेंद्र राठौर स्कूल प्राचार्य भूरिया सहित समस्त स्टॉफ एवं सभी कार्यकर्ताओ ने वृक्षारोपण किया गया।