झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छापरापाडा के युवक मडिया सिंगाड की लाश नग्न अवस्था में रतलाम जिले के ग्राम करमदी के समीप मिली। मृतक के परिजनों के अनुसार मडिया पिता झितरा सिंगाड उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी के साथ पेटलावद के गांधी चौक में किराए के एक मकान में रहता था जो शुक्रवार से अचानक लापता हो गया था, जिसकी लाश शनिवार को दोपहर 3 बजे रतलाम थाना क्षेत्र के ग्राम करमदी में रतलाम की माणक चौक पुलिस का मिली। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के भी निशान है। परिजनों का कहना है कि हमारे बोलासा के पास कानाकुआं रहने वाले रिश्तेदार के जरिए इस घटना की सूचना मिली थी। मडिया शुक्रवार से ही लापता था और परिजन उसे खोजने में लगे थे तभी इस सूचना से वे रतलाम पहुंचे जहां मृतक की शिनाख्त मडिया के रूप में हुई। परिजनों ने बताया की रतलाम के माणक चौक थाने पर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम किया है। मृतक के पिता झितरा सिंगाड, लालू सिंगाड, सुखराम सिंगाड व मृतक की बहन धापूबाई बरिया ने आरोप की मडिया अपनी पत्नी के साथ पेटलावद रहता था ओर मजदूरी करता था उन्होंने मडिया की पत्नी पर हत्या की आशंका जताई है।
Trending
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया
- कैबिनेट मंत्री चौहान ने ग्राम मथवाड़ एवं छकतला में निशुल्क साइकिल वितरण की
- पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए जनजातीय क्षेत्रों में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की: भानु भूरिया
- आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, बंगाली डॉक्टरों और उनके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत
- फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया
Next Post