शैलेष कनेश
रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया हुआ। कार्यक्रम सोंडवा विकास खंड में जनजाति विकास मंच, आलीराजपुर द्वारा लिया।
रानी दुर्गावती जी के 500वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के मेधावी छात्रों और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित करना था।
इस समारोह में उन छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही, उन शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनके प्रयासों से उनकी संस्थाओं ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए, जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हुआ। यह पहल जनजातीय समुदाय के भीतर प्रतिभा और कड़ी मेहनत को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी।
