नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
कल शाम झाबुआ के एक निजी होटल में झाबुआ इंजीनियर एव आर्किटेक्ट एसोसिएशन का पुर्नगठन किया गया, जिसमे शहर के सभी इंजीनियर और आर्किटेक्ट सम्मिलित हुए, सभी ने सर्व सहमति से रत्नदीप सकलेचा को अध्यक्ष, भावेश मेहता को सचिव एवं शैलेंद्र राठौर को मीडिया प्रभारी चुना गया , वरिष्ठ इंजीनियर एव संगठन के परामर्शदाता, पूर्व अध्यक्ष संजय काठी ने नए अध्यक्ष और सचिव को हार्दिक बधाई दी, कार्यकम का संचालन अनुराग शर्मा ने किया।
