लोहित झामर, मेघनगर
नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रितिका पाटीदार एवं नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार द्वारा की गई।जिसमें सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के उद्बोधन कार्यक्रमों का सीधा प्रसार प्रसारण एनआईसी द्वारा प्रदाय लिंक के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों द्वारा लाभ लिया गया।

योग के मूल सिद्धांतों और इसके लाभों को बताने के लिये निकाय स्तर पर समस्त शासकीय /अर्द्ध शासकीय विद्यालयों / संगठनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर योग विशेषज्ञों को आमंत्रित कर ,योग पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गए।उक्त योग कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार मेघनगर ममता मिमरोट ,नायब तहसीलदार मेघनगर मृदुला सचवानी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतरसिंह डावर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, शासकीय कन्या पीएम श्री स्कूल प्राचार्य जी. एस देवहरे एवं सीएम राइज प्राचार्या वर्षा चोरे मय स्टॉप,एवं विद्यार्थी ,व अंतरा चौहान भी शासकीय कन्या छात्रावास की बालिकाओं के साथ उपस्थित रहे ।तथा अन्य विभाग जैसे , बी.आर. सी.,चिकित्सा विभाग स्टॉप आदि भी उपस्थित रहे ।
