परवलिया। काकनवानी थाना क्षेत्र के परवलिया चौकी गांव परवलिया से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की गायत्री पिता नाहटिया मकवाना के लापता होने का मामला सामने आया है।
शिकायतकर्ता नाहटिया मकवाना द्वारा बताया गया कि हमारे दो घर है एक घोड़ादरा फलिया में तथा दूसरा परवलिया नगर में है 12 जून प्रातः 7 बजे अपनी माँ को भिंडी देने जाने की बात कर घर से हमारी बेटी निकली थी, नाहटिया और उनकी पत्नी मंगली बाई दोनों पति पत्नी अपने-अपने काम पर गए थे तो उस समय घर पर उनके बाकी बच्चे अकेले थे। दोपहर को जब लड़की की मां घर लौटी तो उन्होंने अपनी 13 वर्षीय बेटी को घर पर नहीं पाया।
इसके बाद, परिजनों ने पड़ोसियों से पूछताछ की और अपनी छोटी बेटी से बात की, जिसने बताया कि उसकी बड़ी बहन सुबह करीब 7 बजे के आसपास घर से निकली थी। लापता लड़की का कोई सुराग न मिलने पर उसके परिजनों ने तलाशी शुरू की।
उसके बाद में पुलिस चौकी परवलिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गई है। परिजनों के द्वारा छानबीन के दौरान उक्त लड़की 12 जून को देहरादुन एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार की ओर जाने की जानकारी सामने आयी है। ट्रैन में सुवासरा क्षेत्र का कोई परिवार हरिद्वार पिंड दान के लिए जा रहा था।
