सैलाना। आदिवासियों ने तपती दोपहरी में प्रशासन और भाजपा सरकार के आदिवासी विरोधी रवैये के विरोध और अपनी जायज मांगों के लिए सैलाना में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले आदिवासी महिला और पुरुष काली माता मंदिर से एसडीएम कार्यालय तक जलूस निकाला। प्रदर्शन का आयोजन मध्यप्रदेश आदिवासी एकता महासभा की ओर से किया गया था।
आदिवासियों की मुख्य मांगों में वनाधिकार कानून लागू करने, वन और राजस्व भूमि पर काबिज आदिवासियों को भूमि का पट्टा देने, बेदखली रोकने, आदिवासियों का पलायन रोकने के लिए मनरेगा के तहत 500 रुपए मजदूरी और 200 दिन काम देने, आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने , आदिवासी छात्र-छात्राओं की रुकी हुई छात्रवृत्ति देने, खाली पड़े आरक्षित पदों को भरने, और गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की कब्जाई गई जमीन वापस देने की मांग प्रमुख थी।
