कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर
झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र में 12 जून 2025 को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया करीब ₹85,000 का सामान और नकदी बरामद कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, 12 जून की रात करीब 10:00 बजे, फरियादी गोपाल पिता नरसिंह रावत (32), निवासी ग्राम बलोला छोटी, थाना झाबुआ, अपने क्लीनिक को बंद कर भाई के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोका और फावड़ा दिखाकर डराते हुए उनसे लूटपाट की। बदमाशों ने गोपाल का ओपो कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹21,000), पर्स जिसमें ₹9,000 नकद और हाथ का चांदी का कड़ा (कीमत ₹35,000) लूट लिया। इसके अलावा, उनके भाई का रेडमी कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹15,000) और पर्स जिसमें ₹5,000 नकद भी लूट लिए गए। कुल मिलाकर, बदमाशों ने ₹85,000 की नकदी और सामान लूटकर फरार हो गए थे।
