रितेश गुप्ता @ थांदला
मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने आज दोपहर झाबुआ जिले के शिवगढ़ महुडा गांव पहुंचकर उन दो पीड़ित परिवार से मुलाकात की जिनकी दो दिन पहले सजेली फाटक पर एक हादसे में मौत हो गयी थी .. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए श्रंद्धाजलि दी तथा अपने स्वेच्छानुदान से मृतको एंव घायलों को 25 – 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की बात कही .
