भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर के बस स्टैंड पर लगातार जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि तक परेशान हैं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और पुलिस प्रशासन की उदासीनता साफ दिख रही है।

बस स्टैंड पर लोकल वाहनों का बेतरतीब खड़ा होना जाम का मुख्य कारण है। सड़कों पर चारों तरफ वाहन खड़े हो जाते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और पुलिस व्यवस्था भी नदारद है। पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर ने भी इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है, क्योंकि वे खुद अक्सर जाम में फंसते हैं। कई बार सांसद और मंत्री को भी चंद्रशेखर आजाद नगर में जाम का सामना करना पड़ता है। यह दर्शाता है कि यह समस्या कितनी गंभीर और व्यापक है।
थाना प्रभारी शिवराम तरौले का कहना है कि यातायात के लिए जिले में व्यवस्था है और लोकल पुलिस भी तैनात रहती है। उनका तर्क है कि “बस स्टैंड है तो स्वाभाविक है जाम लग जाता है।” यह प्रतिक्रिया प्रशासन की निष्क्रियता और समस्या को हल्के में लेने की प्रवृत्ति को दर्शाती है।
