नर्मदा के पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना ; वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े
अर्पित चोपड़ा, खवासा
खवासा क्षेत्र में नर्मदा का पानी लाने की मांग को लेकर खवासा के ग्रामीणों ने आज स्थानीय बस स्टैंड पर धरना दे दिया। क्षेत्रवासियों की मांग है कि खवासा के समीप से गुजर रही नर्मदा माइक्रो उद्वहन पाइप लाइन क्रमंग 16 से एक आउटलेट खवासा को दिया जाए। अपनी इस मांग को लेकर आज खवासा के ग्रामीण धरने पर बैठे है और नारेबाजी करते हुए प्रशासन तक अपनी मांग पहुंचा रहे है। अपनी इस जायज मांग के प्रति प्रशासन के बेरुखे रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि इस आउटलेट से नर्मदा का पानी खवासा के तालाब क्रमांक 1 में डाला जाना चाहिए। इस पानी से खवासा की वर्षों पुरानी स्थाई पेयजल संकट की समस्या का समाधान भी हो जाएगा और किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी मिल जाएगा। थांदला जनपद उपाध्यक्ष मायादेवी प्रेमसिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की इस मांग को लेकर वे शासन-प्रशासन स्तर पर हर संभव जरूरी कार्यवाही करते हुए नर्मदा का पानी देने की मांग रख चुकी है किंतु प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक परिणाम अभी तक नहीं मिले है।
