भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
शुक्रवार को मिले आजा शिव की पहचान हो चुकी है. खिरिया माली निवासी दीपक मिनामा, जो तीन दिन पहले एक शादी देखने घर से निकला था, आज रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. परिवार दीपक के लापता होने से पहले ही परेशान था, और अब उसकी मृत्यु की खबर ने उन्हें सदमे में डाल दिया है.
