स्थानीय तेजाजी मंदिर पर भगवान शनि देव महाराज की जयंती पर अभिषेक व महाआरती संपन्न

0

थांदला। श्री शनि देव महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय तेजाजी मंदिर में भगवान शनि देव का अभिषेक कर व महाआरती उतारी गई , अभिषेक व महाआरती के लाभार्थी श्री तेजमल फकीरचंद्र जी राठौड़ रहें , पंडित धार्मिक आचार्य द्वारा भगवान का अभिषेक करवा कर आरती की गई , इस अवसर पर तेजाजी न्यास मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़ , राठौड़ समाज के अध्यक्ष सुनील रामजी राठौड़ ,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, तेजाजी महाराज के सेवक तेजमल राठौड़ , पुजारी महेश राठौड़ , मंडल के सदस्य बंटी राठौड़ , जानकीलाल राठौड़ , कन्हैयालाल नंदुजी,आशुतोष राठौड़ ,महेश गढ़वाल व मातृ शक्ति गण उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.