शान ठाकुर, पेटलावद
मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को उप पुलिस अधीक्षक/सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। जिसमे पेटलावद एसडीओपी के रूप में सुश्री अनुरक्ति साबनानी को भोपाल से भेजा गया है। तो वही थांदला एसडीओपी रविन्द्र राठी का तबादला आलीराजपुर जिले के जोबट करते हुए थांदला में जोबट से एसडीओपी नीरज नामदेव को भेजा गया है। विभाग द्वारा कुल प्रदेश के 53 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। पूर्व में एसडीओपी सौरभ तोमर के तबादले के बाद उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा को एसडीओपी का प्रभार दिया गया था।
