ग्राम आली में हजरत गरीब शाह दाता का उर्स 1 जून को परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

0

आलीराजपुर । आलीराजपुर जिले के दुरस्थ पहाडी अंचल ग्राम आली शरीफ स्थित कौमी एकता के प्रतिक हजरत गरीब शाह दाता सरकार (रे.अ.) का उर्से मुबारक 01 जून रविवार को परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस दौरान आली मे बाबा की दरगाह पर संदल-चादर पेशकर सामुहिक प्रसादी (लंगर ) का वितरण किया जाएंगा रात्री को कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया जायेगा। जिसमे देश के मशहूर फनकार अजीम नाजा(कव्वाल पार्टी मुंबई ) से शिकरत कर अपने मशहुर सुफियाना और निस्बती कलाम पेश करेंगे। उर्स मे म.प्र गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे विभिन्न समाज के श्रद्वालुगण शिरकत करेंगे। आली उर्स कमेटी सदर ईमरान मदनी ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी ग्राम आली मे 01 जून को हजरत गरीब शाह दाता का उर्स परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

नागरसिंह चौहान केबिनेट मंत्री म.प्र शासन, सांसद अनिता चौहान, पुर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, भाजपा नेता इंदरसिंह चौहान, साबिर बाबा न.पा उपाध्यक्ष रहेंगे। आयोजन को लेकर आली उर्स कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उर्स के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न स्तर पर कमेटिया गठित कर जिम्मेदारिया सौपी गई है।

इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम

उर्स का आगाज 31 मई को कुरआन ख्वानी के साथ होगा। 01 जून को ग्राम आली मे दोपहर 04 बजे आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। शाम 05 बजे आमजनो को सामुहिक प्रसादी न्याज का वितरण किया जाएंगा। वही रात्री 09 बजे कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। जिसमे देश के मशहुर फनकार अजीम नाजा (कव्वाल पार्टी मुंबई ) ओर फरदीन अली वारसी (अलीराजपुर) अपने कलाम पेश करेंगें।उर्स मे म.प्र, गुजरात राज्य से बड़ी संख्या मे प्रसिद्ध बाबा हज़रात भी शामिल होंगे। आली उर्स कमेटी के सदस्यो ने आमजनो से उर्स मे तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.