जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट नगर परिषद के द्वारा जोबट नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एमजी रोड, गांधी चौक, अटल चौराहा,सहित अन्य फुटपाथ पर लगने वाले ठेले व अस्थायी दुकानों को हटाया गया। वहीं सड़क किनारे स्थित कई दुकानदारों को अपने दुकान परिसर से बाहर सड़क का अतिक्रमण कर सामानों को न लगाने की कड़ी हिदायत दी गई। इसके अलावे सड़क पर किनारे नालियों पर ओटल बनाकर किया गया अतिक्रमांक को जेसीबी की मदद से परिषद के द्वारा हटाया गया इस मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी,नगर परिषद के सीएमओ संतोष राठौड़ थाना के जवान मौजूद थे।
