खरडू बड़ी। आज सुबह करीबन 4 बजे चली तेज आंधी तूफान बारिश ने गांव में मचाई तबाही। घरों और घुमटियो के पतरे उड़ गए और रोड पर कई पेड़ गिरे एवं लाइट के खम्बे के साथ विधुत तार भी टूट गए। वहीं रोड पर पेड़ गिर जाने से पारा झाबुआ एवं कालीदेवी मार्ग कुछ घंटों तक बंद रहा। खरडू बड़ी के ताराघाटी के वाखला फलिये एवं बाड़ी फलिये में मकानो के ऊपर से पतरे भी उड़ गए और कई मकान की दीवार भी गिर गई।
