पुरानी रंजिश के चलते दोस्तों ने ही दोस्त की हत्या की

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुरानी रंजिश में दोस्तों ने ही अपने एक युवक की हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए बड़ौदा ले जा रहे थे लेकिन रासते में ही उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत कालिया वाव जमरा फलिया के रहने वाले पृथ्वी पिता कलम जमरा उम्र 24 वर्ष काे रविवार रात को उसके ही दोस्तों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। सभी ने मिलकर उसे इतना मारा कि वह अधमरा हो गया। पृथ्वी को शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। पृथ्वी की हालत नाजुक देखते हुए उसे दाहोद रेफर किया। दाहोद से उसे बड़ौदा ले गए, जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। वारदात गांव में सुकम के घर के सामने जमरा फलिया कोरिया पान रोड पर वहीं पर हुई। बताया जा रहा है पृथ्वी की मां और उसके रिश्तेदारों ने बीच बचाव किया था। थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

जिलाबदर है मृतक पृथ्वी

मृतक पृथ्वी को पिछले दिनों कलेक्टर ने जिलाबदर किया था। इसके बाद भी वह गांव में था। ऐसे में सवाल उठता है कि जिला बदर आरोपी अपने गांव में कैसे था। क्या पुलिस को इसकी खबर नहीं थी ? क्या पुलिस आरोपियों की निगरानी नहीं कर रही? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.