दो दिनों में हटाया जाएगा ग्राम पंचायत गोदड़िया का सचिव ! 

0

शान ठाकुर, पेटलावद

सोमवार को ग्राम पंचायत गोदडिया के दर्जनों ग्रामीण सरपंच इंजीनियर बालू सिंह गामड़ के नेतृत्व में जनपद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे और उनके द्वारा मांग की गई थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव लक्ष्मण सिंह मुणिया को बर्खास्त किया जाए या फिर तत्काल प्रभाव से उसका स्थानांतरण किया जाए। सरपंच और ग्रामीणों के आरोप थे कि सचिव के द्वारा ग्रामीणों के कोई काम नहीं किए जा रहे हैं और ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा अनियमित भुगतान कर पंचायत में शासन की राशि का गबन भी किया गया है। ऐसी स्थिति में तत्काल सचिव को हटाया जाए। 

इस दौरान धरने पर बैठे ग्रामीणों से जनपद पंचायत सीईओ राजेश कुमार दीक्षित ने भी चर्चा की और उन्हें समझाइश दी गई कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। जिस पर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा जिला पंचायत सीईओ को प्रस्ताव भेजा गया जिसमें सचिव को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की बात कही गई।सीईओ द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ।

झाबुआ लाइव से चर्चा में सरपंच इंजीनियर बालू सिंह गामड़ ने बताया कि हमें दो दिनों का समय दिया गया है कि सचिव को हटा दिया जाएगा। और जिला पंचायत सीईओ को प्रस्ताव भी भेजा गया है। जिस पर हमारे द्वारा धरना समाप्त किया गया है। अगर फिर भी सचिव को नहीं हटाया जाता है तो आगे भी हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.