अलीराजपुर। कलेक्टर शेखर वर्मा ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत उदयगढ जनपद पंचायत क्षेत्र के टेमाची ग्राम पंचायत, चंद्र शेखर आजाद नगर के जनपद पंचायत क्षेत्र के गेरूघाटी ग्राम पंचायत व जोबट जनपद पंचायत क्षेत्र के किला जाबेट ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया।
रोजगार सहायक-सरपंच को दिए निर्देश
इस दौरान ग्राम पंचायतो के सचिवो को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन के वितरण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवा लिया जाए। हितग्राहियों को सूचना दी जाए कि शासन द्वारा पेंशन की राशि संबंधितो के खातों में जमा करवा दी गई है व किसी कारणवंश कोई हितग्राही पेंशन से वचित रह गया है तो उसकी सूचना जिला मुख्यालय पर दी तत्काल दी जाए ताकि शासन द्वारा दी जा रही पेंशन सें हितग्राही वचित न रहे। जिन कृषकों को पहले उड़द फसल की राहत राशि प्राप्त नही हुई थी उन्हे भी सूचना दी जाए कि उडद फसल की राहत राशि कृषक अपने खातों से प्राप्त कर सकते है।उन्होने समस्त सचिवों को निर्देश दिए कि 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त आवंटित राशि का उपयोग पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था और पेयजल समस्या के निराकरण करने में किया जाए। ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक को कडे शब्दों मे कहा है कि वित्त वर्ष 14-15 में कपिलधारा योजना के अंतर्गतं स्वीकृत कूपों का निर्माण कार्य 31 मई तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराए जाए। इस योजना के अंतर्गत जिन कूपों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन कूपों को शीघ्र सीसी जारी कर दी जाए। उन्होंने गौवंश के बीमा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीणों के समक्ष सुझाव रखा कि क्यों ना शासकीय छात्रवास में क्रय किए जाने वाले सामग्री का क्रय पालक शिक्षा संघ के द्वारा कि जाए। इस सुझाव पर समस्त ग्रामीणोंने सहमति देते हुए कहा कि इस प्रकार से सामग्री के क्रय करनें से शासकीय छात्रावासों के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री का क्रय कि जा सकता है।
Trending
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
Prev Post