अलीराजपुर। कलेक्टर शेखर वर्मा ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत उदयगढ जनपद पंचायत क्षेत्र के टेमाची ग्राम पंचायत, चंद्र शेखर आजाद नगर के जनपद पंचायत क्षेत्र के गेरूघाटी ग्राम पंचायत व जोबट जनपद पंचायत क्षेत्र के किला जाबेट ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया।
रोजगार सहायक-सरपंच को दिए निर्देश
इस दौरान ग्राम पंचायतो के सचिवो को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन के वितरण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवा लिया जाए। हितग्राहियों को सूचना दी जाए कि शासन द्वारा पेंशन की राशि संबंधितो के खातों में जमा करवा दी गई है व किसी कारणवंश कोई हितग्राही पेंशन से वचित रह गया है तो उसकी सूचना जिला मुख्यालय पर दी तत्काल दी जाए ताकि शासन द्वारा दी जा रही पेंशन सें हितग्राही वचित न रहे। जिन कृषकों को पहले उड़द फसल की राहत राशि प्राप्त नही हुई थी उन्हे भी सूचना दी जाए कि उडद फसल की राहत राशि कृषक अपने खातों से प्राप्त कर सकते है।उन्होने समस्त सचिवों को निर्देश दिए कि 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त आवंटित राशि का उपयोग पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था और पेयजल समस्या के निराकरण करने में किया जाए। ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक को कडे शब्दों मे कहा है कि वित्त वर्ष 14-15 में कपिलधारा योजना के अंतर्गतं स्वीकृत कूपों का निर्माण कार्य 31 मई तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराए जाए। इस योजना के अंतर्गत जिन कूपों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन कूपों को शीघ्र सीसी जारी कर दी जाए। उन्होंने गौवंश के बीमा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीणों के समक्ष सुझाव रखा कि क्यों ना शासकीय छात्रवास में क्रय किए जाने वाले सामग्री का क्रय पालक शिक्षा संघ के द्वारा कि जाए। इस सुझाव पर समस्त ग्रामीणोंने सहमति देते हुए कहा कि इस प्रकार से सामग्री के क्रय करनें से शासकीय छात्रावासों के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री का क्रय कि जा सकता है।
Trending
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
- उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाईव प्रसारण देखा गया
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
Prev Post