रामा जनपद पंचायत महा घोटाले में फरार आरोपियों में से दो गिरफ्तार

0

दीपेश प्रजापति @ झाबुआ 

कालीदेवी पुलिस ने रामा जनपद पंचायत में हुए गबन के फरार आरोपियों में से दो को आज गिरफ्तार कर लिया है..जल्दी ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी विक्रम पिता मगन सिंह पारगी उम्र 34 वर्ष निवासी मछलिया थाना कालीदेवी और मोतीलाल पिता भीमा अड़ उम्र 63 वर्ष निवासी मुजाल थाना थांदला वर्तमान पता ऋतुराज कॉलोनी थांदला को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रामा जनपद के कुछ कर्मचारियों पर लाखो रुपये की हेराफेरी के आरोप में fir दर्ज की गई थी और तत्कालीन जनपद सीईओ को निलंबित किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.