मोटराइज्ड ट्राइसिकल के लिए भटक रहा दिव्यांग, अब कैबिनेट मंत्री से लगाएगा गुहार

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

स्थानीय सोनी मोहल्ले में रहने वाले संजय प्रजापत पिछले एक साल से बैटरी वाली साइकिल के लिए नगर पंचायत और जनपद पंचायत में कई बार आवेदन दे चुका है। वह विधायक सेना पटेल, पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुका है। अधिकारियों से भी कई बार निवेदन कर चुका है। फिर भी अब तक उसे साइकिल नहीं मिली।

संजय ने बताया कि उम्र बढ़ने से हाथों में ताकत कम हो गई है। गर्मी में पैडल चलाना मुश्किल हो गया है। इसलिए बैटरी वाली साइकिल की जरूरत है। उसने विधायक सेना पटेल के कार्यालय जाकर खुद निवेदन किया। उनके पति महेश पटेल से भी गुहार लगाई। लेकिन अब कोई फोन नहीं उठा रहा। सिर्फ झूठा आश्वासन मिला कि साइकिल दिलवा देंगे।

संजय ने कहा कि अब आखिरी उम्मीद मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनिता चौहान से है। वह उनसे समय लेकर मिलने की तैयारी कर रहा है। उसने कहा कि अगर उससे कोई गलती हुई हो तो नेता लोग माफ करें और मदद करें। वह साइकिल के लिए धन संग्रह कर कुछ पैसा देने को भी तैयार है। बस किसी तरह बैटरी वाली साइकिल मिल जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.