नोतरा रखने नहीं पहुंचे ससुराली तो ससुराल पहुंचकर की मारपीट और गाली-गलौज

0

Crime desk @ CB Live

झाबुआ जिले के रानापुर थाना क्षेत्र के चुलिया बडी गांव में एक दिलचस्प आपराधिक घटनाक्रम सामने आया है .. रानापुर थाने पर पहुंचकर फरियादी राकेश डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि परिवार के जमाई लगने वाले नरबू डामोर निवासी चुलिया बडी ने कल शाम 4 बजे के आसपास उसके घर पहुंचकर इस बात को लेकर झगडा किया कि हमारे यहां नोतरा रखने क्यों नहीं आए ..इतना ही नहीं इसी बात पर तैश में आकर मारपीट की एंव गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी .. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ..।

Leave A Reply

Your email address will not be published.