नकली पुलिस बनकर 48 हजार रुपए की आन-लाइन लूट, दो गिरफ्तार 

0

Crime Desk @ CB Live 

झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है .. यहां चार बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर एक शख्स से स्केनर के जरिए 48 हजार रूपए की लूट की और फरार हो गये .. घटना 19 मई की है मामले में 20 तारीख को एफआईआर दर्ज की गई है .. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है।

दरअसल, फरियादी सुखराम पिता थावरिया गामड़ अपनी पिकअप में जलाऊ लकड़ी भरकर कहीं ले जा रहा था तभी रास्ते में आरोपियों ने चाकू अडाकर पिक अप रोक ली ओर चाबी – मोबाइल छीनकर सुखराम को यह कहते हुए डराया कि हम पुलिस वाले हैं तुम्हारी पिकअप जब्त कर कारवाई कर‌ देंगे ..ओर डरा धमकाकर धोखाधड़ी कर फोन पे से 48 हजार 1 रुपए ट्रांसफर ले लिए और फरार हो गए ..आरोपियों के नाम मनीष पिता आनंदीलाल शर्मा, अजमेर पिता रमेश ताड एवं दो अन्य आरोपी शामिल हैं !!

Leave A Reply

Your email address will not be published.