हर्षवर्धन सिंह परिहार @ रानापुर
पहलगाम आतंकी हमले ओर उसके बाद आपरेशन सिंदूर के बाद देश एकजुट है ओर सेना के सम्मान के साथ देश के गौरव के लिए तिरंगा यात्राए निकाली जा रही है ..बीती रात झाबुआ जिले के रानापुर में ऐतिहासिक एंव जोशिले अंदाज में तिरंगा यात्रा निकली गयी ..यात्रा बस स्टैंड से शुरू हुई ओर नगर के सभी मार्गों से होते हुए फिर बस स्टैंड पर सामुहिक राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई ..इस दौरान भारत माता बनी एक बालिका आकर्षक का केंद्र रही .. इस आयोजन में सभी धर्मों ओर समाजों ने शिरकत की ..यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक मंच के बैनर तले निकाली गयी ओर देशभक्ति के नारे लगाए गये ..खास बात यह रही की महिला शक्ति भी इस तिरंगा यात्रा में जोश के शामिल हुई .. नगर वासियों ने इस आयोजन के बाद कहा कि इस तरह के आयोजन देश ओर नगर की एकता के लिए समय समय पर होते रहने चाहिए !!
