डकैती की बड़ी साजिश नाकाम: राणापुर पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार और बाइक जब्त

0

कुंवर हर्षवर्धनसिंह परिहार, राणापुर

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के सख्त निर्देशों के बाद, राणापुर पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। राणापुर थाना क्षेत्र में डकैती डालने की फिराक में घूम रहे छह बदमाशों में से तीन को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। इन बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, एक धारदार फालिया और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे और अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में, राणापुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत ने सक्रियता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। 19 मई, 2025 की देर रात करीब 11:50 बजे, पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भुरीमाटी घाट तिराहा, ग्राम भुरीमाटी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति इकट्ठा हुए हैं। ये लोग अवैध हथियारों से लैस थे और राणापुर कस्बे में एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे।

पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही राणापुर पुलिस ने बिना देर किए दो अलग-अलग टीमें बनाईं और बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस की इस फुर्तीली कार्रवाई ने बदमाशों को संभलने का मौका नहीं दिया। मौके से संजय बामनिया (19), अंगुर अमलियार (22) और रामपाल बघेल (30) को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कलमसिंह वसुनिया, पातलिया उर्फ प्रकाश बिलवाल और चेतन बामनिया नामक तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

बड़ी वारदात टली, महत्वपूर्ण बरामदगी

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल और एक धारदार फालिया जब्त किया है। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं, जिनमें एक KTM, एक Yamaha MT 15 और एक Hero Splendor शामिल हैं। राणापुर पुलिस की इस समय पर की गई कार्रवाई से राणापुर कस्बे में होने वाली एक संभावित बड़ी वारदात टल गई है। पुलिस का मानना है कि अगर ये बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो गंभीर परिणाम हो सकते थे।

मामला दर्ज और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राणापुर थाने में अपराध क्रमांक 195/2025 के तहत धारा 310(4), 310(5) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की आगे की विवेचना जारी है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत सहित उपनिरीक्षक राहुल भिड़े, सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान, शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, रमेश निनामा, प्रधान आरक्षक राजू (143, 11), जितेंद्र पुरी (182), और आरक्षक राहुल (208), एलामसिंह (615), गरासिंह (421), शिवा (671) और संजू (144) का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.