चमार बेगड़ा में शादी समारोह जा रहे दंपति से लूट, डेढ़ किलो चांदी के गहने छीने

0

विजय मालवी, खट्‌टाली

बाइक पर सवार होकर शादी में जा रहे एक दंपति को बदमाशों ने रोककर लूट लिया। घटना रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुई। जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह पिता दुलेसिंह पटेल फलिया दुदलवाट अपनी पत्नी कुसुम के साथ ग्राम चमार बेगड़ा शादी समारोह में जा रहे थे इसी बीच खट्टाली से कुछ दूरी पर इनके साथ घटना हुई। दो बाइक पर सवार कुछ लोग आए और रोक कर महिला से चांदी के गहने छीन लिया। महिला को हाथ में खरोंच आई है।

कुंवरसिंह ने बताया पत्नी ने करीब डेढ़ किलाे चांदी के आभूषण पहन रखे थे। जिसे बदमाशों ने लूट लिए। उसने बताया दो बाइक सवार बदमाश आए थे। एक बाइक पर तीन थे और दूसरी पर दो बादमाश थे। उन्होंने हमारी बाइक रोकी और फालिया अड़ाकर गहने छीन ले गए। कुंवरसिंह और उसकी पत्नी फिलहाली रिपोर्ट दर्ज कराने खट्‌टाली चौकी पर पहुंचे हैं उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने का आवेदन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.