बेहडवा सजेवडी फलिया में बड़ी चोरी, गहने और नकदी चुरा ले गए चोर 

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडवा सजेवडी फलिया में रविवार रात शोभना पति राकेश मेडा की किराने की दुकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर के सदस्य छत पर सो रहे थे, जबकि छोटी बहन नीचे थी। चोर किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और करीब 7-8 लाख रुपए के गहने, 4 लाख रुपए नकद और दुकान के गल्ले से दिनभर की बिक्री के 4-5 हजार रुपए चुरा ले गए। परिवार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी। गौरतलब है कि क्षेत्र में पहले भी कई चोरियों हुई है लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। इस बार फिर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस का चैलेंज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.