भारत माता प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवज्जलन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग प्रारंभ
शान ठाकुर पेटलावद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग ( व्यवसायी ) 2025 का रविवार को पेटलावद में विधिवत शुभारंभ हुआ। इस वर्ग में 28 जिलों से चयनित 228 शिक्षार्थी उपस्थित हैं। पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थी संघ की कार्य पद्धति, सहजीवन, अनुशासन आदि का प्रशिक्षण लेंगे। प्रातः 4:10 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10:15 बजे दीप विसर्जन तक विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक सत्रों द्वारा शिक्षार्थियों का प्रशिक्षण होगा।
सत्र का प्रारंभ भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मालवा प्रांत के सह प्रान्त कार्यवाह श्रीनाथ गुप्ता, वर्ग के माननीय सर्वाधिकारी सुरजीतसिंह तनेजा व मालवा प्रान्त सह कार्यवाह रघुवीर सिंह सिसोदिया भी मंच पर उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मालवा प्रांत के सह प्रान्त कार्यवाह श्रीनाथ गुप्ता ने वर्ग का महत्व बताते हुए कहा अहंकार सदैव विकास में बाधा उत्पन्न करता है उसे त्यागे। मुझे सीखना है के उद्देश्य से कार्य कर अपने आपको परिपक्व बनाना है। जब भी हमें कुछ सीखना है प्राप्त करना है तो झुकना सीखना होगा। झुकने से अहंकार समाप्त हो जाता है।
