भगवान की मूर्तियों की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई, पुलिस कप्तान के साथ पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लीला शांति जयंत विहार धाम में चोरी गई भगवान श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ और श्री गौतम स्वामी जी की मूर्तियों की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह मूर्तियां 11 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर से चुरा ली थीं। चोर मूर्तियों के साथ आभूषण और नगदी भी ले गए थे। घटना के बाद झाबुआ के भंडारी परिवार ने पिटोल चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल को ज्ञापन सौंपा था।

एसपी शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लिया। कुछ ही दिनों में चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया गया। चोरी गई मूर्तियां, गहने और नगदी बरामद कर ली गई। बरामद मूर्तियों की आज प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में झाबुआ के भंडारी परिवार के साथ अन्य जिलों के जैन समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए। श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज के सुशिष्य श्री प्रत्यक्ष रन विजय जी और श्री पवित्र रत्न विजय जी महाराज के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। जैन संतों के प्रवचन का लाभ समाजजनों ने लिया। 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद जैन समाज ने झाबुआ पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल का सम्मान किया। उनके साथ झाबुआ थाना प्रभारी आर सी भास्करे, पिटोल चौकी प्रभारी अशोक कुमार बघेल, चौकी के सभी एएसआई, हेड कांस्टेबल और आरक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भंडारी परिवार ने आभार व्यक्त किया। अंत में सभी मेहमानों के लिए गौतम प्रसादी भोजन का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.