अतिक्रमण को लेकर सख्त हुआ प्रशासन…दुकानों के सामने खींची ‘लक्ष्मण रेखा’ से बाहर सामान रखने पर होगी कार्रवाई
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट नगर में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद जोबट ने सख्त रुख अपनाए हुए हैं नगर परिषद ने शहर के अंदर सभी सड़कों पर पीली लाइन लगाई गई है अधिकारियों ने कहा कि अगर अब कोई भी दुकानदार लाइन के बाहर सड़क पर सामान रखता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,नगर परिषद के सीएमओ संतोष राठौड़ ने बताया कि अगर कोई दुकानदार इस लक्ष्मण रेखा के पार सड़क की साइड कोई भी सामान रखता है, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और सड़क पर रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण कई बार लंबा जाम लग जाता है अतिक्रमण को लेकर आमजन लगातार इसको लेकर मांग कर रहा था व लगातार प्रशासन को इसके लिए अवगत भी करवा रहा था अब कहीं ना कहीं आमजन की समस्याएं समाधान होना शुरू हो गई हैं और नगर परिषद ने अतिक्रमण पर एक्शन लिया है।
