शान ठाकुर, पेटलावद
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मालवा प्रांत के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जो की 11 मई से 18 मई की थांदला रोड पर एक निजी गार्डन में चल रहा है। वर्ग के उद्घाटन सत्र में श्रीमती पिंकी पवार केंद्रीय सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी, विनोद शर्मा विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत मंत्री एवं मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के पालक, महेश गोठी प्रांत उपाध्यक्ष एवं वर्ग की प्रमुख एवं दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा उपस्थित रहे।
