17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री

0

जितेंद्र वाणी नानपुर

आज गुजरात राज्य के दाऊजी मन्दिर डाकोर गुजरात के श्री महन्त श्री निवास दास जी महाराज एवं रामानंद पार्क दाहोद के श्री महन्त जगदीश दास जी महाराज दिनांक 11.05.2025 वार रविवार को श्री राम यज्ञ का निमंत्रण हेतु महेश्वरी समाज आलीराजपुर एवं वाणी समाज नानपुर के लिए आये जिसमे प्रति माह नानपुर से डाकोर जी हनुमानजी महाराज के लिए जाने वाले नानपुर वाणी समाज के जितेंद्र वाणी एडवोकेट अखिल भारतीय वाणी समाज के मनोहर लाल जी वाणी सुरेश जी वाणी महेश वाणी महेंद्र जयंती लाल प्रकाश महेंद्र वाणी इलेक्ट्रिक मुकेश भाई वाणी सीताराम जी वाणी जितेंद्र वाणी राज रविन्द्र वाणी मिल अशोक मेकेनिक हरिओम वाणी हरिकांत वाणी आदि भक्तो को निमंत्रण देने आए गुरु जी का फूल माला पहनाकर चरण धो कर गांव में सुख शांति के लिएआशीर्वाद लिए आने वाले दिनों में 17 मई से 23 मई तक श्री राम यज्ञ में महा विशाल भंडारा रहेगा देश भर से महंत यज्ञ में पधारेंगे अलीराजपुर जिले से भी सेकड़ो भक्त इस यज्ञ में जाएंगे जिसको लेकर महिलाएं पुरुष बच्चे आदि वाहनों से जाएंगे इस महंत जी के आने से पहले बच्चो ने पेंटिंग बना कर गुरु जी को भेट की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.