आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ जिले में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ किए जाने हेतु तथा आशंकित विभिन्न खतरों/आपदाओं की स्थिति से निपटने तथा राहत कार्य सुगम किए जाने हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का चिन्हांकन ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों हेतु किया जाना है, उक्त सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का कार्य अपनी स्वेच्छा से प्रशासन को विभिन्न परिस्थितियों में सूचना का आदान-प्रदान एवं प्राथमिक राहत कार्य में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
झाबुआ एसडीएम भास्कर गाचले ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा राहत की परिस्थितियों में स्वेच्छा से सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले इच्छुक सेवाभावी व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ (2 पासपोर्ट फोटो, निर्धारित पहचान पत्र, विशेष तकनीकी योग्यता(यदि कोई हो) संबंधी जानकारी) के साथ नियत प्रारूप में सिविल डिफेंस वॉलंटियर (स्वयंसेवकों) हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
उपरोक्त कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा पृथक से प्रशिक्षण दिया जावेगा। भूतपूर्व सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस कैडेट्स आदि को प्राथमिकता दी जावेगी। उपरोक्त कार्य स्वेच्छिक सेवा प्रदाता के लिए होगा जिसके लिए पृथक से कोई भी मानदेय नहीं दिया जाएगा ।