बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द

0

आलीराजपुर |  सीमा पर बढते तनाव को ध्‍यान रखते हुए कानून व्‍यवस्‍था के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर सभा कक्ष में किया गया । इस बैठक में कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने समस्‍त उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले का कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना सूचना के मुख्‍यालय न छोडे । समस्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारी कीछुट्टी रद्द की जाती है । उन्‍होन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है , बस इस बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य यह कि किसी भी अप्रिय घटना के पूर्व ही हम सभी तैयारी पूर्ण करें । 

इस दौरान उन्‍होंने समस्‍त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की समस्‍त पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल एवं अन्‍य की उपलब्‍धता सूनिश्चित करें , प्रत्‍येक थोक एवं खुदरा  दुकानों  की दुकानों पर पर्याप्‍त अनाज या अन्‍य रोजमरा की वस्‍तु उपलब्‍धता की जानकारी एकत्रित कर तहसीलवार सूची तैयार करें  । सभी मेडिकल स्‍टाेर पर जीवनरक्षक दवाईयॉ उपलब्‍ध है या नहीं इसकी भी जानकारी एकत्रित करें । एलपीजी समेत अन्‍य अति आवश्‍यक वस्‍तु भी पर्याप्‍त मात्रा में जिले में उपलब्‍ध है या नहीं यह भी सुनिश्चित करें । जिले में 250 बैड की उपलब्‍धता है शासकीय हॉस्पिटल सभी प्रयावेट हास्पिटल में भी बैड एवं आवश्‍यक वस्‍तु की सूची तैयार कर मुख्‍यालय को अवगत कराए । उन्‍होने कहा कि जिले में प्रति माह 300 यूनिट ब्‍लड की आवश्‍यकता सामान्‍य दिनों में रहती है , लेकिन किसी अन्‍य परिस्थित में अतिरिक्‍त ब्‍लड की जरूरत होने के पूर्व प्रत्‍येक तहसील में रक्‍तदान शिविर के माध्‍यम से रक्‍त एकत्रित कर रक्‍त बैंक में जमा रखे । इस दोरान उन्‍होन समस्‍त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलेवासियों की सुविधा एवं रक्षा करना हम सभी का दायित्‍व है जिसका निर्वाहन करने के लिए हम सभी को तैयार रहना है और अपने जमीनी अमले के साथ हर परिस्थित से निपटने के लिए एकजुट रह कर कार्य करना है । 

संदिग्‍ध की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें – पुलिस अधीक्षक व्‍यास 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने इस बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुंडे एवं बदमाशों के लिए अभियान प्रांरभ करें उनकी सूची तैयार करें किसी संदिग्‍ध की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें । समस्‍त होटल एवं सराय के साथ किराएदारों की जानकारी एकत्रित करें । किसी भी  समुदाय के धार्मिक भावनाओं के विरूद्ध किसी प्रकार का उत्तेजनात्मक भाषण न दिया जायेगा और न ही सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना एवं अफवाहें फैलाई जायेगी। कोई भी व्यक्ति किसी खुले स्थान पर अथवा मकानों ज्वलनशील पदार्थ अथवा कोई विस्फोटक सामग्री जमा नहीं करेगा और न रखेगा । किसी भी प्रकार से शांति भंग होने की आशंका होने पर तुरंत कार्यवाही करें । जिले के समस्‍त सेवानिवृत आर्मी एवं पुलिस अधिकारियों की सूची प्रत्‍येक क्षेत्रवार थाने में एकत्रित करें । जमीनी अमला जिले की हर गतिविधि पर नजर रखें किसी भी प्रकार की शंका या कोई गतिविधि की सूचना तुरंत वरिष्‍ठ एवं मुख्‍यालय का अवगत कराए । हर प्रकार के संकट से निपटने के लिए पूर्व मे तैया‍री पूर्ण करना सुनिश्चित करें  । 

इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन , संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , एसआर यादव , डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधी मिश्रा , अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अश्विन कुमार , समस्‍त तहसीलदार सहित समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद , समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका , समस्‍त थाना प्रभारी इस बैठक में उपस्थित थे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.