शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
खरडूबड़ी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरडू बड़ी का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12वीं में दर्ज कुल विद्यार्थी 39 में से 10 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।जिसमे से 12 वी के बायोलॉजी में 74% विशाखा पिता रमेश डामोर एवं आर्ट्स सब्जेक्ट में 62% सुनीता पिता सबु भूरिया अंक हासिल किए। इसी के साथ 12 वी कक्षा का परिणाम आर्ट्स सब्जेक्ट का 97 प्रतिशत तो वहीं बायोलॉजी का 100 प्रतिशत रहा।कक्षा 10 वी में दर्ज कुल विद्यार्थी 65 में से 14 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।जिसमे से 10 वी कक्षा में टॉपर आई उन्नति पिता सुरेश टांक 81% एवं माही पिता संजय टांक ने 77 %अंक हासिल किए। इसी के साथ कक्षा 10 वी का परिणाम 98 प्रतिशत रहा।

