दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा

0

फिरोज खान 

बरझर में नल जल योजना करीब दो माह से बंद पड़ी हुई थी बोर में पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण कस्बे में पानी की भारी किल्लत हो रही थी । रसूखदारो व जनप्रतिनिधि के निजी बोर होने से कोई आवाज उठाने वाला कोई नहीं था । जिसे लेकर गांव की महिलाएं काफी परेशान भी पानी की समस्या को लेकर दो दिन पहले ग्राम पंचायत में पहुंची थी जिसे ग्राम पंचायत सरपंच ने गम्भीरता लेते हुए नया बोरिंग करवाने का फैसला लिया और आज बोरिंग की मशीन चालू है अब देखना है कब तक नल-जल योजना चालू हो पाती है।

आज नये बोर खनन का हुआ शुभारंभ

ग्राम सरपंच ने दो माह बाद बंद पड़ी नल-जल योजना को फिर से चालू करने की कवायद शुरू कर दी है । जिसके लिए नलकुप खनन का विधिवत मशीन चालू होने से पहले नारियल फोड़कर कर मेम्बर दिलीप मकवाना व शांतिलाल प्रजापत ने शुभारंभ किया । ग्राम में बंद पड़ी नल-जल योजना बहुत ज्याद चालू होने की उम्मीद ग्रामीणों में जागी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.