आलीराजपुर। बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया पर जिले के विभिन्न मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि स्थानों पर धर्म गुरुओं ने लोगो को जागरूक करते हुए उपस्थितजनों को शपथ दिलवाई।
बुधवार को जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस सोसायटी एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन आलीराजपुर द्वारा अभियान चलाया गया। परियोजना संचालक फादर पीए थॉमस ने बताया कि बाल विवाह एक कुप्रथा है, उसे सभी को मिलकर रोकना होगा। कार्यक्रम के तहत धर्मगुरु के सहयोग से ग्रामीण इलाको में बालविवाह रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक किया गया। संस्था की जिला समन्यक ज्योति चौहान द्वारा लोगो को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। चौहान ने बताया कि बाल विवाह होने से बालक/बालिकाओं का शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है। फील्ड स्टाफ भावेश सोलंकी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसे समाज के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है। बाल विवाह का दंश शिक्षा को भी प्रभावित करता है।
