ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने हाजियों को समझाए अरकान

0

झाबुआ। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी झाबुआ यूनिट के तत्वावधान में निजामी जमातख़ाना झाबुआ में हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस ट्रैनिंग के दौरान ट्रेनर हाजी शाहिद ख़ान ने हज के अरकान बताए। तो वहीं डॉ नासिर पठान और सोसाइटी के महासचिव सैयद रियाज भाई ने भी हज के बारे में उपस्थित हाजियों को समझाया। साथ ही ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान ने मक्का-मदीना शरीफ में हज के दौरान वहां रहना, शैतान को कंकरिया मारना व सफा-मरवा की पहाडिय़ों पर चलने के तौर तरीके समझाए। इस अवसर पर हजन काजी, हाजी मुस्तकीम, हाजी सईद, अमजद खान, हाजी तस्दीक, गुलरेज खान, डॉ. फैजान पटेल समेत समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.