राणापुर इलाके में मिशन डी3 को लेकर बैठकों का दौर , क्या किया एलान !!

0

हर्षवर्धन सिंह परिहार @ रानापुर 

आज राणापुर की ग्राम पंचायत खेड़ा अंधारवड में मिशन D3 (दहेज,दारू,डीजे) नियंत्रण यानि आदिवासी समाज की शादियों होने वाले फिजूल खर्च से बचाने, समाज में शिक्षा स्तर बढ़ाने, आर्थिक रूप सम्पन्न बनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें मिशन D3 टीम राणापुर की ओर से सचिव श्री #दिवानसिंह भूरिया, उपाध्यक्ष मुकेश मेडा जी, उपाध्यक्ष श्री #कमलेश सिंगाड़, मांगीलाल सिंगाड़ जी, सरपंच प्रतिनिधि प्रतापसिंह चौहान, पूर्व सरपंच  लीलाराम सिंगाड़ , तड़वी मुकेश सिंगाड़ पंच, ओर गांव के वरिष्ठ नागरिक और युवा भाई शामिल हुए  –

 

    मिशन D3 दहेज दारू डीजे नियंत्रित करने को लेकर एक समिति का गठन किया गया और निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई

       (1) दहेज खर्चा 2, 25000रु ओर लड़की तरफ एक kg चांदी दी जाएगी और लड़के तरफ से 500gm चांदी ली जाएगी

       (2) मांसाहारी भोजन प्रतिबंधित किया गया और सादा भोजन दाल और चावल खिलाया जाएगा

       (3) विदेशी दारू प्रतिबंधित किया गया है और धार डालने के लिए महुआ की दारू का उपयोग किया जाएगा

       (4) डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है और पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदल ओर सहनाया से शादी सम्पन्न होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.