जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

जिला स्तरीय गायत्री परिवार की गोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलीराजपुर जिले के पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा ने कहा कि धर्म के काम हो या समाजोत्थान के कार्य हो वे कार्य कभी न रूके हैं, ना रूकेगें। यदि कोई स्वैच्छा से गायत्री परिवार से जुड़े मिशन के कार्य करता हैं तो यह उसका सौभाग्य होगा। जीवन में यदि अवसर मिले तो गायत्री मिशन के लिए अंशदान,समयदान, श्रमदान जो बन सके अवश्य करें।उन्होंने अपने जीवन के अनेक दृष्टान्त बताएं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को “मैं” के भाव से ऊपर “हम” के भाव से काम करना होगा। 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि डाक्टर शिवनारायण सक्सेना ने कहा कि गायत्री परिवार शांतिकुंज से संचालित मिशन में आलीराजपुर जिला सदैव अग्रणी रहा हैं और रहेगा। सभी को मिशन के कार्य मिलकर करना है़ंं सभी कार्य सफल होगें। गायत्री परिजनों को चाहिए मनुष्य जीवन में व्यापार,व्यवसाय जीवनभर चलता रहेगा कुछ समयदान धर्मकाज के लिए भी करना चाहिए। जिला समंवयक संतोष वर्मा ने कहाकि गायत्री की साधना व सेवा से मनुष्य के जीवन में हमेशा चेतना बनी रहती हैं। गायत्री व गुरूदेव की कृपा प्राप्त करने के लिये हमेशा उनके कार्य से जुड़े रहना चाहिए।जब हम अपने ईष्ट व गुरूदेव के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हैं व उन्हें याद करते हैं और सेवा व साधना में लग जाते तो माताजी व गुरूदेव हमारे साथ हो जाते हैं। जिससे हमारे सारे कार्य स्वत: हो जाते हैं,जीवन की कई समस्या भी स्वत: हल हो जाती हैं। उदाहरण के लिए बताया कि अर्जुन हर समय श्रीकृष्ण का स्मरण करते थे जब वे युद्ध के मैदान में थे तब अर्जुन की रक्षा स्वयं कृष्ण ने ही की थी।

जिला स्तरीय संगोष्ठी में जिला समन्वयक संतोष वर्मा द्वारा गायत्री परिवार शांतिकुंज से प्राप्त निर्देश अनुसार आगामी मिशन कार्यक्रम के तहत् कलश यात्रा का भ्रमण,यज्ञ,जल स्रोतों की साफ सफाई,व्यसनमुक्ति अभियान,प्रति सप्ताह घर-घर समूह साधना जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की तिथि व उसकी पूर्व तैयारी की जानकारी दी।12 मई बुद्ध पूर्णिमा को शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आलीराजपुर जिले में 5000 घरों में गायत्री यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न होंगेlनवयुग के संविधान की जानकारी भी दी।पश्चात सभी गायत्री केंद्र पर संचालित गतिविधियों की जानकारी केंद्र प्रभारियों द्वारा जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ परिवाजक बाबूलाल वाणी, प्रकाशनारायण नागर,आनंद शाह,अमरसिंह अखाडि़या,भावेश शाह,भारतसिंह अजनार,धर्मेंद्र वाणी,इंद्रराज पंचाल ने किया। गोष्ठी में कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादीयों द्बारा 26 लोगों कि निर्मम हत्या कि गई।उन दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए मौन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन गायत्री परिजन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार वरिष्ठ परिजन मनोहरलाल गौड़ ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.