नेत्रहीन पुनर्वास केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में दृष्टि बाधित बच्चों के प्रवेश प्रारंभ

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

दृष्टिबाधित केंद्र प्रभारी अभिनव दांडेकर ने बताया  कि जिले की एकमात्र दृष्टिबाधित पुनर्वास केंद्र में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा के साथ प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं। जिले सहित अन्य क्षेत्रों के जो विद्यार्थी पूर्ण दृष्टि बाधित हैं वह संस्था में प्रवेश ले सकते हैं। पुनर्वास केन्द्र पर आवासीय सुविधा के साथ कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि के साथ आडियो के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के विभिन्न पाठ्यक्रमों का अध्ययन करवाया जाता हैं। 

अभिनव दांडेकर ने बताया कि पूर्व आलीराजपुर जिला कलेक्टर शेखर वर्मा के प्रयासों से भवन निर्माण हेतु महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अनुशंसा पर 11 लाख रूपये की राशि पुनर्वास केंद्र को प्राप्त हुई। जिससे भवन मरम्मत व आवश्यक निर्माण किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.