तड़के हुआ बड़ा हादसा – चलती कार ट्राले में पीछे से घुसी – 4 की मौत 

0

दिनेश वर्मा – झाबुआ 

बैतुल – अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर धार जिले के तिरला थाने के भलगांवडी में आज तड़के झाबुआ की एक कार क्रमांक MP 45 ZA 2571 एक ट्राले में पीछे से घुस गयी जिससे चार जाने चली गयी है ..DIG ( SP ) मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुआ बताया कि हादसे में चार की मृत्यु हुई है इनमें से दो की पहचान हो गयी है दो की पहचान बाकी है ..कार झाबुआ की होकर झाबुआ के विवेकानंद कालोनी निवासी राजा बारिया चला रहे थे ..उनके साथ पप्पू भुरिया निवासी रतलाम की मौत की भी पुष्टि हो गयी है ..दो शव अभी पहचाने नहीं गये है .. संभवतः झाबुआ के हो सकते हैं ..प्रथम दृष्टया मामला चालक को नींद लगने से हादसा होने का लग रहा है ट्राला चालक हादसे के बाद फरार हो गया .. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.