कश्मीर हमले के खिलाफ हर गली में नजर आया आक्रोश, सर्व समाज उतरा सड़कों पर

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है,, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सहित विभिन्न संगठनों के साथ जनता सड़कों पर आक्रोश व्यक्त कर रही है,, इसी कड़ी में आज जोबट में सर्व समाज ने जोबट  बंद का आह्वान किया था,, जिसका असर देखने को मिला,, बंद का व्यापक असर रहा, जोबट  के लगभग सभी व्यापारिक संस्थान के साथ मुख्य बाजार, मार्केट में दुकानें बंद रही,, बंद दोपहर तक के लिए रखा गया था,, इस बंद से आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया था,, लिहाजा मेडिकल स्टोर, डेयरी जैसी दुकानों खुली रही, बंद का व्यापक असर दिखाता है कि, व्यापारी समुदाय भी हमले को लेकर आक्रोशित है।

कश्मीर में हुई कायराना आतंकवादी घटना के खिलाफ पूरे देश में भारी आक्रोश है , जगह जगह कैंडिल मार्च जुलूस निकाला जा रहा है , हर तरफ से आतंकवाद के खात्मे की मांग देश के प्रधानमंत्री से की जा रही है , इसी क्रम में आज जोबट का गांधी चौक से तहसील कार्यालय जोबट तक जन आक्रोश रैली निकाला गया , सर्व समाज के द्वारा कश्मीर की हुई कायराना आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए फांसी देने की मांग की है । साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । लोगों ने गांधी  चौक मे कश्मीर के पहलगाम हुए शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी तहसील कार्यालय  तक जुलूस निकाल कर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया और हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रधांजलि अर्पित की। 

ज्ञापन में सर्व समाज हुआ शामिल

कश्मीर घटना के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने कश्मीर की कायराना हमले का जबरदस्त विरोध करते हुए यह पैगाम दिया कि सभी समाज धर्म के लोग पूरी तरह से एकजुट होकरआतंकवाद के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं किआतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्यवाही किया जाय जिससे दुबारा कोई इस तरह की घटनाएं नहीं हों , आक्रोश रैली के बाद सभी समाज के प्रतिनिधि ने एक-एक करके घटना का विरोध करते हुए जोबट एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जोबट एसडीएम अर्थ जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया वहीं स्थानीय पुलिस भी पूरे जुलूस रैली में मुश्तैदी से डटी रही।

पूरा देश नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ है

बीजेपी युवा नेता विशाल रावत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कहा कि मोदी सरकार आतंकियों को चुन-चुन कर मारेगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार के साथ है और आने वाले समय में भारत इन आतंकियों को कड़ा जवाब देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.