जितेंद्र वर्मा, जोबट
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है,, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सहित विभिन्न संगठनों के साथ जनता सड़कों पर आक्रोश व्यक्त कर रही है,, इसी कड़ी में आज जोबट में सर्व समाज ने जोबट बंद का आह्वान किया था,, जिसका असर देखने को मिला,, बंद का व्यापक असर रहा, जोबट के लगभग सभी व्यापारिक संस्थान के साथ मुख्य बाजार, मार्केट में दुकानें बंद रही,, बंद दोपहर तक के लिए रखा गया था,, इस बंद से आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया था,, लिहाजा मेडिकल स्टोर, डेयरी जैसी दुकानों खुली रही, बंद का व्यापक असर दिखाता है कि, व्यापारी समुदाय भी हमले को लेकर आक्रोशित है।
कश्मीर में हुई कायराना आतंकवादी घटना के खिलाफ पूरे देश में भारी आक्रोश है , जगह जगह कैंडिल मार्च जुलूस निकाला जा रहा है , हर तरफ से आतंकवाद के खात्मे की मांग देश के प्रधानमंत्री से की जा रही है , इसी क्रम में आज जोबट का गांधी चौक से तहसील कार्यालय जोबट तक जन आक्रोश रैली निकाला गया , सर्व समाज के द्वारा कश्मीर की हुई कायराना आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए फांसी देने की मांग की है । साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । लोगों ने गांधी चौक मे कश्मीर के पहलगाम हुए शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाल कर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया और हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रधांजलि अर्पित की।
