कलावती भूरिया को दी श्रद्धांजलि, मरीजों को फल वितरित किए 

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता झाबुआ जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जोबट विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक कलावती भूरिया की पुण्य तिथि पर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर झाबुआ जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी ली।

ज्ञात रहे कि कलावती भूरिया कांग्रेस पार्टी की एक कद्दावर नेता थीं कोरोना कॉल में असामयिक मृत्यु हो गई थी। आज झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनो द्वारा पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय कलावती भूरिया झाबुआ जिला पंचायत की लगातार चार बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद रही एवं अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रही स्वर्गीय कलावती भूरिया को श्रृद्वाजंली देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि एक कर्मठ कांग्रेसी थी एवं वे एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रशासनिक कार्यो में भी उनकी गहरी पैठ थी। इस अवसर पर पार्षद रसीद कुरैशी, युवक कांग्रेस के हेमेन्द्र बबलु कटारा, युवक ब्लाक अध्यक्ष आयुष ओहारी,  सहित अनेक  युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं पंच सरपंच आदि उपस्थित होकर सुश्री भूरिया के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.