आलीराजपुर। पूर्व विधायक मुकेश पटेल की पुत्री की 20 अप्रैल रविवार को हुई शादी में कांग्रेस के दिग्गज नेता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता, जिले के तमाम नजदीकी व रिश्तेदार , कर्मचारी – अधिकारीगण पहुंचे। आयोजन में आए तमाम लोगों का पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने धन्यवाद देते हुए सभी का आभार माना। साथ ही आलीराजपुर व जोबट विधानसभा से करीब 25-30 हजार लोग मुकेश पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे। देर रात तक शादी का कार्यक्रम चलता रहा।
