नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायतें अक्सर आती रहती है। मेडिकल ऑफिसर और बीएमओ पर मनमानी के आरोप लगाते रहे हैं। इस बीच आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र की बिगड़ी व्यवस्था की शिकायत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से की है। 

सिंघार रविवार को आलीराजपुर प्रवास पर थे। इस दौरान चौहान ने सिंघार से मुलाकात की।  स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले  अवैध संचालित क्लिनको पर कार्रवाई नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। खण्डवा बड़ोदा राज्य मार्ग होने से आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। जब स्वस्थ केंद्र पर घायलों व पीड़ित मरीज को लाया जाता है वहां के जिम्मेदार डॉक्टर मरीजों से दुर्व्यवहार करते हैं। चौहान ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य केंद्र पर न रहकर अन्य जगहों पर रहकर कागजों में स्वास्थ्य सेवाएं देते नजर आते हैं। आरोप लगाया कि आदिवासियों से पीएम करने के लिये एक हजार या दो हजार रुपये तक लिए जाते हैं।  इसकी शिकायत बीएमओ से लेकर सीएमओ तक की गई लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। अवैध क्लिनको पर आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। ऐसे क्लीनिकों का पंचनामा बनाने के  8 माह बा भी कार्रवाई नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.