डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ

0

सोंडवा। मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर पूजन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं, परामर्शदाता, सेक्टर प्रभारी, नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका प्रतिभा दीदी रहीं। विशेष अतिथि के रूप में एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन तथा जिला समन्वयक दीपक जगताप (म.प्र. जन अभियान परिषद, अलीराजपुर) उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने तत्कालीन भारतीय समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसे अभिशाप को समाप्त करने के लिए अनुच्छेद 17 के माध्यम से संवैधानिक उपचार सुनिश्चित किया। वक्ताओं ने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं जगताप द्वारा आगामी कार्य योजनाएं साझा की गईं। परामर्शदाता मुकेश खरत ,राकेश कनेश, अरविंद कनेश, दशरथ तोमर नवांकुर सेक्टर प्रभारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.